ChhattisgarhHindi news

13 साल से ऑफिस में अटैच कर्मचारी को हटाने की मांग पर अड़े कृषि अधिकारी संघ, अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप…

महासमुंद। महासमुंद जिले में कृषि विभाग के अंदर ही विरोध की जंग छिड़ गई है. अपने ही विभाग के एक कर्मचारी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लामबंद हो गए हैं. सभी अधिकारी छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

कर्मचारियों ने उप संचालक कृषि महासमुंद को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि जितेंद्र पटेल, जो पिछले 13 वर्षों से कार्यालय में अटैच हैं, लगातार मैदानी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उन पर भ्रामक जानकारी फैलाने और वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देकर कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के भी आरोप हैं.

संघ ने बताया कि पहले भी इस संबंध में शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. संघ के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि जब तक जितेंद्र पटेल को उनके मूल पदस्थ स्थान पर नहीं भेजा जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button