ChhattisgarhHindi news

NO HELMET NO PETROL FAIL | नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम फेल, बिना हेलमेट मिल रहा बेधड़क पेट्रोल

 

रायपुर। जिले में 1 सितंबर से शुरू किए गए ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान का असर जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों ने बिना हेलमेट आए दोपहिया चालकों को पेट्रोल न देने का निर्णय लिया था, लेकिन रविवार को पंपों पर यह नियम ठंडा साबित हुआ। कई स्थानों पर बाइक और स्कूटी चालकों को बिना हेलमेट भी आसानी से पेट्रोल मिलता रहा।

दरअसल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए स्वयं इस अभियान की शुरुआत की थी। इस संबंध में एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी थी। प्रशासन ने भी इस पहल का समर्थन किया था। लेकिन पंप संचालकों की ढिलाई और निगरानी की कमी के चलते अभियान का उद्देश्य अधूरा रह गया।

अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह अभियान केवल घोषणा तक ही सीमित रह जाएगा या फिर प्रशासन इसकी मॉनिटरिंग कर सख्ती से लागू कराएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button