ChhattisgarhHindi news

RAIPUR DRUGS CASE | इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक समेत कई आरोपी भेजे गए जेल

RAIPUR DRUGS CASE | Many accused including interior designer Navya Malik sent to jail

रायपुर। राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से सप्लाई हुई ड्रग्स को खपाने के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया है। रविवार को पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इनके साथ ही ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई और हर्ष आहूजा को भी अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

इस दौरान पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ रिमांड की मांग नहीं की। माना जा रहा है कि अब तक की पूछताछ में पुलिस को कई पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं मीडिया को देखते ही नव्या और विधि चेहरा छिपाती नजर आईं।

850 रईसजादे नेटवर्क में शामिल

पुलिस जांच में सामने आया है कि नव्या मलिक के संपर्क में करीब 850 रईसजादे थे। इनमें होटल कारोबारियों और कई प्रभावशाली राजनेताओं के बेटों तक के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, रायपुर पुलिस जल्द ही इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी और बड़ी गिरफ्तारियां कर सकती है।

इनसे हो चुकी है पूछताछ

पुलिस ने अब तक पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर निवासी रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो और नव्या मलिक से लंबी पूछताछ की है। लवजीत और रुपिंदर से पुलिस को हेरोइन खरीदने वालों की सूची मिली है, जबकि नव्या मलिक से MDMA खरीदने वाले रसूखदारों की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। अब पुलिस पूरे नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही इस अवैध कारोबार में मददगारों पर कार्रवाई की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button