ChhattisgarhHindi news

Minister Gajendra Yadav Meeting: बेहोश हो गए जिला शिक्षा अधिकारी जब शिक्षा मंत्री ने मीटिंग में ​हड़काया, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही, देखिए वीडियो

बिलासपुर:  MINISTER GAJENDRA YADAV: सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव कल बिलासपुर प्रवास पर थे। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

Minister Gajendra Yadav Meeting बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, सरकारी स्कूलों में परिणाम बेहतर आए, इसके लिए अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाए और बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्रतिशत बढ़ाई जाए। बैठक के दौरान मंत्री यादव ने कुछ अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए फटकार भी लगाई और उन्हें सुधार लाने के निर्देश दिए। मंत्री के सवाल जवाब के बीच कोटा बीईओ चक्कर खाकर गिर गए।

बताया जा रहा है, विकासखंड की जानकारियों को लेकर मंत्री बीईओ से सवाल जवाब कर रहे थे। मंत्री यादव ने कहा कि, हाल ही में स्कूलों को जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, वे शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। इन निर्देशों का सही क्रियान्वयन होने पर स्कूलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, मंत्री ने शिक्षा विभाग में सामने आए घोटाले पर भी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई तय है।

Related Articles

Back to top button