Today Live Breaking News and Updates 29th Nov 2025: डीजी-आईजी कांफ्रेस: आज PM मोदी हो रहें सम्मलेन में शामिल, सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम

Today Live Breaking News and Updates 29th Nov 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आइजी सम्मेलन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 व 30 नवंबर को शामिल होंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
इस 60वीं कांग्रेस में विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।
Today Live Breaking News and Updates 29th Nov 2025: फिलहाल नवा रायपुर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये है। जगह-जगह पर स्पेशल फ़ोर्स और पुलिस के जवानों की कई स्तरों पर तैनाती की गई है



