RAIPUR NEWS | CBI चार्जशीट में बड़ा खुलासा, मेडिकल सीटों के लिए 50 लाख की रिश्वत डील

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी मेडिकल कॉलेजों को फर्जी तरीके से मान्यता दिलाने और सीटें बढ़ाने के मामले में सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुजरात के स्वामी नारायण मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्वामी भक्त वत्सलदास ने रायपुर स्थित रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के लिए रिश्वतखोरी की डील कराई थी।
चार्जशीट के मुताबिक, कॉलेज के डायरेक्टर अतुल तिवारी और रावतपुरा सरकार (रविशंकर महाराज) के बीच हुई बातचीत में ‘स्वामी जी’ का बार-बार जिक्र आया है। डील 50 लाख रुपये की हुई थी, जिसे बातचीत में “50 किलो चावल” कहकर कोड वर्ड में इस्तेमाल किया गया।
डील ऐसे हुई
अतुल तिवारी ने स्वामी भक्त वत्सलदास से बात की और बताया कि ‘स्वामी जी’ ने प्रति सीट 3 लाख रुपये कोट किए थे।
मोलभाव के बाद यह रकम घटकर 2 लाख रुपये प्रति सीट तक लाई गई।
कुल 100 सीटों पर 2 करोड़ रुपये की मांग की गई।
रावतपुरा सरकार ने रकम ज्यादा बताते हुए इसे 25-50 लाख रुपये में तय करने की बात कही।
बिचौलिए का नाम भी आया सामने
इस पूरे मामले में गुजरात के मयूर रावल को मुख्य बिचौलिया बताया गया है। उसने साफ कहा था कि काम 50 लाख रुपये से कम में नहीं होगा।
चार्जशीट में दर्ज बातचीत
सीबीआई ने कॉल और व्हाट्सएप चैट के अंश चार्जशीट में शामिल किए हैं, जिनमें रकम, निरीक्षण की तारीख और टीम की जानकारी खरीदने की बात हुई है।
कौन-कौन शामिल
सीबीआई के मुताबिक, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार), रिटायर्ड आईएफएस और रेरा चेयरमैन संजय शुक्ला, रायपुर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अतिन कुंडू इस षड्यंत्र में शामिल पाए गए हैं।
जांच एजेंसी का दावा है कि यह पूरा नेटवर्क मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने और नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के निरीक्षण दल से जानकारी खरीदने के लिए रिश्वतखोरी का बड़ा खेल खेल रहा था।