Baba Bageshwar Latest News: धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने पीछे पड़ीं विदेशी ताकतें, 22 सदस्यीय टीम कर रही फेक वीडियो का काम, बाबा बागेश्वर ने खुद किया खुलासा

छतरपुरः Baba Bageshwar Latest News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश की जा रही है। AI से धीरेंद्र शास्त्री की फेक वीडियो बनाए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम में आयोजित दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बिलकुल भी भ्रमित न हो। आप लोग हमारे चक्कर में न पड़कर हमारे बालाजी के चक्कर में रहें, वही सब सही करेंगे।
Baba Bageshwar Latest News: बागेश्वर महाराज ने भक्तों से कहा कि हमें बदनाम करने के लिए विदेशी ताकतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एआई का सहारा लेकर कई तरह की गलत फेक वीडियो बनाकर बदनाम करने में लगी हुई हैं, ताकि हमारी बदनामी हो सकें। फेक वीडियो बनाने के लिए IT की कई सदस्यीय स्पॉन्सर्ड टीमें लगाई गई। हम आप सभी भक्तों से यही कहना चाहते हैं कि आप सभी लोग हमारे चक्कर में न पड़कर हमारे बालाजी के चक्कर में पड़ें। उनके चरणों में आप सभी लोग जाए।
शास्त्री ने कहा कि हम खुले मंचों से हली उल्लाह वालों की ठठरी बांधते तो वे क्या चुप बैठे होंगे? उनका जितना बस होगा, उतना ही वह हमारे बुरा करते होगे और हमारे पीछे बड़ी-बड़ी विदेशी ताकतें हमारे पीछे बड़ी-बड़ी विदेशी ताकतें हमें गिराने के लिए प्रतिदिन लगी हुई हैं। हमें एक बड़े पदाधिकारी ने बताया कि आप के लिए पूरी IT की 22 सदस्यीय टीम लगी हुई है, जो फेक वीडियो बनाकर आपको बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जैसे कमरे में रहते हैं, वैसे ही हम बाहर रहते हैं। जब हमकों कुछ कर नहीं हैं तो भी नहीं हैं। जो भगवान करेंगे, वो होगा, उन्हीं के भरोसे हैं। कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई, क्या वे चुप बैठे होंगे उनके पास जितनी शक्तियां होगी, सब छोड़ते होंगे। हमारी रक्षा बालाजी, संन्यासी बाबा करते हैं। भक्तों से कहा कि पूरी पृथ्वी तुम्हारे विरोध में लग जाए, अगर हनुमान जी तुम्हारे साथ हों तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता। अंत में महाराज ने कहा कि आप सभी हमारे चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़ो।



