Actor Dharmendra Passed Away: कैसे तांगेवाली बसंती के प्यार में पड़ गए धर्मेंद्र, जीवन की टर्निंग पॉइंट बनी थी ये फिल्म, यहां जानें खास बातें

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में लुधियाना के पास एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, वे बॉलीवुड के सबसे चहेते हीरो बन जाएंगे। 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उनका सफर शुरू हुआ, जो एक सादगी भरी प्रेम कहानी थी।
फिल्मों में आने की प्रेरणा दिलीप कुमार से मिली
Actor Dharmendra Passed Away: धर्मेंद्र इस बात का खुलासा कई बार कर चुके हैं कि फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार की फिल्में देख कर मिली। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।
फिल्म ‘शोले’ बनी धर्मेंद्र के जीवन की टर्निंग पॉइंट
Actor Dharmendra Passed Away: बता दें कि, धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया। धर्मेंद्र 1970 के दशक में वे ‘एक्शन हीरो’ के रूप में धूम मचाने लगे। सन 1975 रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ धर्मेंद्र के जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। फिल्म में वीरू के किरदार में उनका डायलॉग ‘बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ आज भी गूंजता है। इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी ‘एंग्री यंग मैन’ की अनोखी मिसाल बनी, जिसने बॉलीवुड को नई ऊंचाइयां दीं।



