International

बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्याः मुस्लिम कट्टरपंथियों ने किराना व्यापारी को मार डाला, 3 घंटे के अंदर दूसरी वारदात, 18 दिन में 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी

बंगलादेश : हिंदुओं के लिए बांग्लादेश नर्क का द्वार बन गया है। बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथी (Muslim fundamentalists) लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Hindu community) को टारगेट कर रहे हैं। बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या कर दी गई है। नरसिंदी जिले में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने किराना दुकान चलाने वाले एक हिंदू युवक की हत्या कर दी। 3 घंटे में दूसरी वारदात है। जबकि बांग्लादेश में 18 दिन में 6 हिंदुओं की हत्या मुस्लिम कट्टरपंथी कर चुके हैं।

शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे मणि चक्रवर्ती

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मणि चक्रवर्ती एक शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी जानकारी में उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। खुले बाजार में इस तरह की बेरहमी से की गई हत्या ने व्यापारियों और आम लोगों के बीच असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है।

 

सोमवार को ही राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर की थी हत्या

इससे पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों ने सोर जिले के मोनिरामपुर इलाके में राणा प्रताप बैरागी नाम के शख्स की हत्या कर दी थी। राणा की हत्या गोली मारकर की थी। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर मणिरामपुर के वार्ड नंबर 17 स्थित कोपालिया बाजार इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार राणा प्रताप बाजार में मौजूद था, तभी अज्ञात हमलावर या हमलावरों ने उस पर अचानक गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही राणा प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हिंदु विधवा से गैंगरेप के बाद पेड़ से बांधकर कट्टरपंथियों ने काटे बाल

बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्याओं के बाद अब एक महिला के साथ हैवानियत का वारदात सामने आई है। बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज क्षेत्र में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला के साथ दो शख्स ने गैंगरेप किया और फिर पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए। पीड़ित महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बच्चे के साथ बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में रहती हैं।

शिकायत के अनुसार पीड़िता ने ढाई साल पहले नादिपारा में जिस शख्स से 20 लाख रुपये में 3 डिसिमल जमीन और दो मंजिला मकान खरीदा था, उसी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रेप किया। पीड़िता कालीगंज उपजिला की रहने वाली है और उसने नादिपारा निवासी शाहिन और उसके भाई से मकान खरीदा था। इस डील के बाद शाहिल पीड़ित महिला के प्रति बुरी नीयत रखने लगा और अश्लील व्यवहार भी करने लगा था।

Related Articles

Back to top button