Hindi newsNationalPolitics

Today Breaking News And Live Update 27th Nov. 2025: बिहार के बाद अब बंगाल फतह की तैयारी! अमित शाह ने भाजपा नेताओं को दी ये नसीहत

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद उत्साहित भाजपा अब मिशन बंगाल पर जुटने वाली है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर हुई डिनर मीटिंग में भाजपा नेताओं का होम मिनिस्टर अमित शाह ने मार्गदर्शन किया। एक तरफ उन्होंने बिहार में मिली जीत से अहंकार में ना आने की सीख दी तो वहीं यह भी कहा कि अब बंगाल के लिए जुटना होगा। उन्होंने कहा कि अब आगे हम लोगों को बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहना है। उनकी स्पष्ट नसीहत थी कि सभी लोग जहां कम, वहां हम वाले भाव से काम करें और कार्यकर्ता मोड में रहें।

Today Breaking News And Live Update 27th Nov. 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिला जशपुर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय आज सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपैड से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जिले पहुंचकर वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Today Breaking News And Live Update 27th Nov. 2025: इसके बाद दोपहर 12:15 बजे — सर्वेश्वरी समूह आश्रम, नारायणपुर विकासखंड कुनकुरी पहुंचेंगे। यहां से रवाना होने के बाद सीएम साय दोपहर 12:45 बजे — किसान महतारी सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे — विष्णु महायज्ञ एवं चक्रपूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:15 बजे — जशपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान, रायपुर वापसी होंगे।

Related Articles

Back to top button