Bhilai Crime News: गौवंश की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, युवक ने किए थे चाक़ू से 50 से ज्यादा वार

Bhilai Crime News: भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से एक शर्मनाक मामला सामने आया था। यहां एक युवक ने चाकुओं से गोदकर गौवंश की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार था। वहीं अब पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन दिन पहले हुई थी वारदात
Bhilai Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला संतोषी पारा कैम्प 2 छावनी का है। यहां एक व्यक्ति ने गौवंश पर 50 से ज्यादा बार चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने तीन दिन पहले इस गंभीर घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश था और वो लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वहीं अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गौवंश की हत्या करने वाले आरोपी को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में दाखिल करेगी।



